बेतिया : पश्चिमी चंपारण जिले के आपदा प्रभावित मंझौलिया प्रखंड में शीत लहर जानकारी एवम्ं बचाव नुक्कड़ नाटक का हुआ मंचन | यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य (एस आर एच) मुद्दों पर युगांतर संस्था द्वारा चार दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला प्रशिक्षण वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल चतुर्वेदी ने किया। किशोरियों एवम्ं महिलाओं को आपात स्थिति में ख़ुद की एवम्ं परिवार की देखभाल के लिए उन्मुख करने वाला यह कार्यशाला स्थानीय पंचायती प्रतिनिधियों द्वारा काफी सराहा गया । जिसमें शीतलहर के दौरान सुरक्षित रहने के बारे में महिलों को मनोरंजक परक नाटक एवम्ं गाने द्वारा जागरूक किया गया | प्राकृतिक आपदा की शुरुआत में गर्भवती, बीमार, एवम्ं बुजुर्ग के जीवन को बचाने के लिए किये जाने वाले प्रारंभिक कार्रवाई की जानकारी दी गई। युगांतर के निदेशक संजय पांडेय कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर महिलाएं को आपात स्थिति में ख़ुद के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया |चक्कर जिरात, पुरनी गोनौली, लाल सरैया गांव की किशोरियों द्वारा नुक्कड़ नाटक में गुड्डी, रिया, पूजा, दीक्षा, बबीता, अनुभा, पारुल, आस्था, दीपा एवम्ं काजल कुमारी ने अभिनय एवम्ं गाने से लोगों का मन मोह लिया वहीं कार्यशाला को सफल बनाने में संतोषी रानी, विजय कुमार, पंकज किशोर आदी का सारानीय प्रयास दिखा |